मऊ, जून 17 -- मधुबन। थाने की साइबर टीम ने खोए हुए पांच मोबाइल को बरामद कर उनके धारकों को थाने बुलाकर सौंप दिया। बरामद पांचों मोबाइल की अनुमानित कीमत एक लाख तीन हजार है। पीड़ितों ने इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। अपने खोए मोबाइल को वापस पाकर इनके चेहरे खुशी से दमक रहे थे। थाना क्षेत्र के टमठा निवासी शोभा गुप्ता की मोबाइल जिसकी कीमत 20 हजार थी, दुबारी बाजार से ही चोरी हो गया था। थाना क्षेत्र के कस्बा के सब्जी मंडी गली निवासी राहुल गुप्त का मोबाइल कुछ दिन पूर्व मधुबन बाजार से चोरी हुआ था, जिसकी कीमत 17 हजार थी। महुवी निवासी राजीव रतन यादव का मोबाइल मधुबन कस्बे से चोरी हुआ था, जिसकी कीमत 16 हजार थी। भैरोपुर निवासी अनिल कुमार चौहान की मोबाइल सिपाह बाजार से चोरी हुआ, जिसकी कीमत 22 हजार रुपये था। सौंदी निवासी गीता पत्नी जयराम की मोबा...