नई दिल्ली, जुलाई 15 -- हैदराबाद के नमपल्ली में एक शख्स अपनी खोई हुई क्रिकेट बॉल को ढूंढ रहा था, मगर इस खोज ने अचानक भयावह मोड़ ले लिया। खाली पड़े एक घर में उसने देखा कि वहां पर ढेर सारा मानव कंकाल पड़ा हुआ है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह मकान 7 साल से बंद था। यह डरावनी खोज उस वक्त हुई, जब उस व्यक्ति की नजर रसोई के फर्श पर पड़ी और उसने औंधे मुंह पड़ा एक कंकाल देखा। यह देखकर वह काफी डर गया और वहां से भाग निकला। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। यह भी पढ़ें- एक सप्ताह में निकल जाओ; मराठी विवाद के बीच पंजाब के गांव में प्रवासियों को फरमान यह भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों से भेदभाव पर जेल और जुर्माना, कांग्रेस के रोहित वेमुला बिल में क्या यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट की फ्लाइट में हंगामा; 2 यात्री कॉकपिट में जबरन लगे घुसने, उतार दिए ग...