शामली, दिसम्बर 6 -- बाबरी। पानीपत खटीमा मार्ग पर एक केंटर ट्रक ने खोईसे भरे ट्रेक्टर ट्रोला को पीछे से टक्कर मार दीं टक्कर लगने से ट्रेक्टर ट्रोला सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर पलट गया,तथा कंटेर भी डिवाइडर पार करके हाइवे की दूसरी साईड के खेत में गिर गया। कंटेर में रखा लोहे का बड़ा कंटेनर सड़क पर गिर गया। मौक़े पर पहुंची बाबरी पुलिस द्वारा घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों चालकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। शनिवार को पानीपत खटीमा मार्ग पर मुज़फ्फरनगर क़ी तरफ से खोई से लदा ट्रेक्टर ट्रोला व एक कन्टेर ट्रक थाना बाबरी के पानीपत खटीमा मार्ग पर शामली क़ी ओर जा रहा था ज़ब कंटेर बनतीखेड़ा फ्लॉइ ओवर से आगे निकला, तभी आगे जा रहे खोई से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में असंतुलित होकर टकरा गया, टक्कर लगने से दोनों वाहन असंतुलित हो गए तथा ट्रेक्टर ट...