बक्सर, जनवरी 24 -- आखें नम विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और विसर्जन जुलूस निकाला छठिया पोखरा पर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात दिखे पुलिस बल के जवान फोटो संख्या- 24, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के छठिया पोखरा पर मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करते युवक। बक्सर/डुमरांव, संवाद सूत्र। पूरे जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती का विसर्जन शनिवार को धूमधाम से किया गया। भक्तों ने माता को खोइंचा बांध नम आंखों से विदाई की और उनके चरणों मे नतमस्तक होकर विद्या का आशीष मांगा। स्थानीय शहर के कोचिंग संस्थानों, पूजा समितियां के अलावा प्रखंडों में भी विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा को पंडालों में भक्त विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और विसर्जन जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल छात्रों व भक्तों की टोली अबीर-गुलाल उड़ाकर मां का जयकारा लगाया। ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजा ...