भभुआ, जनवरी 29 -- अधौरा बीडीओ ने प्रखंड के कई विद्यालयों की औचक जांच की अनुपस्थित शिक्षकों से किया शो कॉज, वरीय अफसर को रिपोर्ट (युवा पेज) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को अधौरा प्रखंड के कई विद्यालयों की औचक जांच की। इस दौरान जहां खोंधर का प्राथमिक विद्यालय पूर्ण रूप से बंद मिला, वहीं एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित पांच शिक्षक-शिक्षिका बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों से बीडीओ ने शो कॉज किया और कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। पूछने पर बीडीओ ने बताया कि खोंधर विद्यालय में ताले लटक रहे थे और बच्चे मैदान में खेलते मिले। लोहरा के मध्य विद्यालय की शिक्षिका सोनी कुमारी अनुपस्थित मिलीं। इनके बारे में जानकारी मिली कि वह तीन दिनों से ...