बरेली, फरवरी 19 -- अलीगंज। थाना क्षेत्र के गांव खैलम के व्यक्ति ने तस्करों के डर से गांव से पलायन कर रहा है। उसने मकान बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है। अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। खैलम गांव के राशिद अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह गांव के स्मैक तस्करों के आतंक से भयभीत होकर गांव से पलायन कर रहा है। वह अपना मकान भी बेच रहा है।पुलिस से सुरक्षा की गुहार का आरोप लगाया है। गांव के स्मैक तस्कर उस पर पुलिस की मुखबरी का शक करते हैं। वह आए दिन गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देते हैं। पिछले दिनों रास्ते में पीटने के साथ उसका मोबाइल भी छीन लिया, उसके मकान के कैमरे भी तोड़ दिए। आरोप है कि तस्कर गैंग बनाकर कई प्रदेशों में मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं। थानाध्यक्ष राजित राम ने बताया कि पलायन की बात न...