अलीगढ़, जुलाई 13 -- खैर होगी सबसे अधिक आबादी वाली नगर पालिका अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट से सटे अलीगढ़ के खैर तहसील क्षेत्र में जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं। केन्द्र व राज्य सरकार के कई प्रमुख प्रोजेक्ट भी इसी क्षेत्र में विकसित हो रहे हैं। ऐसे में वर्तमान में खैर क्षेत्र निवेश के नजरिए से निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। वहीं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वमेंट द्वारा कराए गए सर्वे में 2031 में खैर नगर पालिका को सबसे अधिक आबादी वाली पालिका का अनुमान जताया है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर एडीए महायोजना: 2031 पुनरीक्षित में अनुमानित आबादी के अनूरूप व्यवस्थाएं किए जाने की बात कही है। अलीगढ़ महायोजना: 2031 पहली जीआईएस बेस्ड (ज्योग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम) महायोजना है। सुनियोजित विकास के लिए अगले 10 वर्ष को ध्यान में रखते ...