काशीपुर, अप्रैल 9 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडा थानाक्षेत्र में अवैध खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने पर लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वनकर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। जबकि आरोपी फरार हो गए। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुंडा पुलिस को दी तहरीर में दक्षिणी जसपुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी डीएन सुनाल ने कहा कि बीते 7 अप्रैल को रात लगभग 9.30 बजे वह वन सुरक्षा बल व स्टाफ के साथ तुमड़िया मुख्य नहर के पास गश्त पर थे। टीम ने भवानीपुर शिवराजपुर मिलान पर पुलिया पर खैर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने खैर से भरी ट्रॉली को नहर पटरी मार्ग पर पलटा दिया और भागन...