मेरठ, अक्टूबर 29 -- हस्तिनापुर रेंज के अर्जुन एवं द्रौपदी वन ब्लॉक के खैर वृक्षों के कटान करने के मामले में वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हस्तिनापुर वन टीम को सूचना मिली थी कि हस्तिनापुर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में खैर के पेड़ों के अवैध पातन और जंगल में ही उसे झाड़ियों में छिपाने के कार्य में गिरोह सक्रिय है। वन विभाग हस्तिनापुर की टीम ने कई दिनों की जांच एवं दबिश के बाद इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो खैर वृक्षों का अवैध कटान करके मौका पाकर अवैध अभिवहन की फिराक में लगे थे। अवैध कटान में शामिल गैंग गांव शेरपुर जिला अमरोहा का बताया जा रहा है। जिसमें आसिफाबाद के आरोपी की भी संलिप्तता बताई जा रही है। गिर...