अलीगढ़, अप्रैल 23 -- -स्वीमिंग पूल में डूबकर हो गई थी युवक की मौत -परिजनों ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप,गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग -मुआवजे व कार्रवाई के आश्वासन पर माने परिजन -फोटो अलीगढ़, संवाददाता। लोधा थाना क्षेत्र में स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई युवक की मौत के मामले में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने खैर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा और मुआवजे व गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। एसपी सिटी समेत तीन थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और कार्रवाई के आश्वासन पर लगभग तीन घंटे बार जाम खुल सका। देहलीगेट क्षेत्र के नगला महताब निवासी 19 वर्षीय रवि पुत्र हरकेश परिवार के साथ किराये पर रहता था। बीते सोमवार शाम चार बजे रवि अपने दोस्त प्रह्लाद, अरुन, निखिल व लल्ला के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गय...