अलीगढ़, अगस्त 22 -- अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश अलीगढ़ ने नगर निगम की कार्यशैली पर कड़ा रोष जताते हुए शुक्रवार को महापौर प्रशांत सिंघल को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि खैर रोड पर सीएम ग्रेड योजना के तहत हो रहे नाला निर्माण व सड़क चौड़ीकरण में शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पांच माह से दुकानों के सामने नाले अधूरे पड़े हैं। जिससे व्यापारियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। व्यापारियों ने कहा कि अगर कार्य शीघ्र पूरा नहीं हुआ तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कहा कि हाउस टैक्स बकाया पर मकान मालिक की जिम्मेदारी तय हो, किरायेदार की दुकानों को सील न किया जाए। जिन दुकानों पर पानी का कनेक्शन नहीं है, वहां से जलकर की वसूली समाप्त की जाए। सभी बाजारों में पेयजल के लिए आरओ वाट...