अलीगढ़, जुलाई 21 -- n अमन मलिक खैर, संवाददाता। कस्बा के सोमना रोड स्थित पुलिस चौकी के निकट लगभग डेढ़ सौ वर्ष पूर्व अंग्रेजों द्वारा करवन नदी पर बनाया गया यह पुल आज भी जर्जर हालत में मरम्मत की राह देख रहा है कि कोई आए और मेरा उपचार करें। कई बार आला अधिकारियों, अलीगढ़ के सांसद विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष से इस पुल की मरम्मत करवाने की शिकायत की गई लेकिन किसी ने इसकी और ध्यान नहीं दिया। इसकी हालत इतनी नाजुक है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह रोड कस्बे के मुख्य मार्गो में से एक है इसके ऊपर से सुबह से शाम तक हजारों भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहन रोज निकलते हैं तथा कस्बे का प्रख्यात पथवारी मंदिर पर सुबह 4:00 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां से निकलते हैं तथा कई बार इस नदी में लोग, बाइक तथा गाड़ियां भी गिर चुके हैं फिर ...