अलीगढ़, जून 26 -- अलीगढ़। 8 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अजय लूंबा के निर्देश पर बुधवार को वाकाथॉन का आयोजन हुआ। खैर इंटर कॉलेज परिसर में स्वस्थ नारी, सशक्त नारी थीम पर यह आयोजन किया गया। इसमें खैर इंटर कॉलेज, जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल, सर्वोपयोगी इंटर कॉलेज पलसेडा, तलेसरा इंटर कॉलेज, एसके इंटर कॉलेज वीरपुरा, बाबूजी कान्वेंट स्कूल जट्टारी के एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स, सूबेदार धारा सिंह, शिक्षिकाएं व एएनओज सहित 142 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने महिला अधिकारों से जुड़े पोस्टर व नारे लेकर कस्बे की प्रमुख सड़कों पर मार्च किया। वाकाथाॅन के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक और प्रेरक भाषणों का आयोजन भी किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मीडिया ओआइसी मेजर एके सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्दे...