अलीगढ़, अगस्त 10 -- खैर में सुबह से शाम तक जाम में फंसे रहे यात्रीपुलिस फोर्स के साथ सीओ खैर ने डंडा लेकर ओवरटेक कर रहे वाहनों को हटाया, शाम तक जाम खुलवाने में लगी रही पुलिस खैर, संवाददाता। रक्षा बंधन पर्व पर शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक कस्बा की सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही। अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर लगे जाम में लोग फंसे नजर आए। गर्मी में सवारियों की बस में बैठे हुए लोगों की हालत खराब थी। सुबह उतनी भीड़ नहीं थी क्योंकि बारिश होने के कारण लोग दोपहर में निकले। लेकिन दोपहर होते-होते मजमा लग गया। बसों में चढ़ने की होड़ मच गई। बसों के इंतजार में लोग घंटों खड़े रहे। रोडवेज बस के सामने बस रुकने के साथ ही मारामारी मच रही थी। इसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत हुई। बतादें कि कस्बा का जाम लोगों के लिये दिन प्रतिदिन बड़ी मुसीबत ...