अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन प्रत्येक विधानसभा में किया जा रहा है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी खैर अनिल कुमार ने बताया कि विधानसभा खैर की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 28 व 29 नवंबर को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल गोमत, खैर के खेल मैदान में सुबह नौ बजे से किया जायेगा। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रत्येक दशा में 28 नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक yuvasathi पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन व जुडो खेल की प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र खैर के खिलाडी ही प्रतिभाग कर सकते है...