अलीगढ़, सितम्बर 19 -- खैर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर अलीगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के मध्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर व रस्साकशी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। म्यूजिकल चेयर में कला संकाय से गगन प्रथम ,धीरज द्वितीय व स्वीटी यादव तृतीय स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय से चाहत प्रथम, यश शर्मा द्वितीत, विनय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षकों में डॉ वीरेंद्र कुमार प्रथम,डॉ देवेंद्र पाल द्वितीय व श्री प्रदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य प्रो डॉ संजीव कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं व शिक्षकों में रचनात्मकता और कौशल विकास को बढ़ावा देती है...