अलीगढ़, जनवरी 22 -- खैर, संवाददाता। खेत की मेड़ काटे जाने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि नामजद लोगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि परिवार की महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ दिए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर न्यायिक मजिस्ट्रेट खैर के आदेश से एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खैर थाना क्षेत्र के मजरा धुंधी नगला निवासी ओमप्रकाश पुत्र मक्खन लाल ने बताया कि 29 जुलाई 2025 की शाम वह अपने भाई बबलू और बलवीर के साथ खेत पर गए थे। इसी दौरान आरोपित वहां पहुंचे और जबरन खेत की मेड़ काटने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की। पीड़ित के अनुसार अगले दिन जब वह थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें ही हिर...