अलीगढ़, नवम्बर 22 -- खैर में फलों के दाम को लेकर विवाद, मुकदमा खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के टेटीगांव रोड स्थित अरनी चौराहे पर गुरुवार शाम फलों के दाम को लेकर मुस्लिम फल विक्रेता और दो फौजी भाइयों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद बढ़ने पर फल विक्रेता के पांच-छह साथी भी मौके पर पहुँच गए और दोनों फौजी भाइयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इसमें फौजी नरेश कुमार निवासी धर्मपुर थाना पिसावा के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उसका भाई सुमित भी घायल हो गया। दोनों वर्तमान में फौज में तैनात हैं। इसी दौरान दूसरे पक्ष से फल विक्रेता फकरुद्दीन निवासी पलाचांद थाना खैर के भी सिर में चोट आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना के बाद दोनों पक्ष देर रात तक कोतवाली में समझौते का प्रयास करते रहे, लेकिन कोई सहमति नहीं ...