अलीगढ़, जून 28 -- n एसएसपी के आदेश पर चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज खैर, संवाददाता। गांव शिवाला नहर पुल के पास धार्मिक स्थल पर हुई घटना में थूकने व पिसाव करने के आरोप के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। जिस व्यक्ति पर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग में कार्यवाही की थी। उस परविार की महिला रंजीता देवी पत्नी राजू निवासी मोहल्ला शिकरवार गुरूवार को एसएसपी अलीगढ़ से मिली और घटना के बारे में बताते हुए कहाकि उसके पति राजू 23 जून को करीब दो बजे शिवाला नहर पुल के पास शनिदेव मंदिर से होकर गुजर रहे थे। वहां पहले से ही बैठे आरोपी राजू, मोहित, रिंकू व अनुज, लीला शर्मा समेत चार अज्ञात युवक जिन्हें सामने आने पर पहचान लेंगे। उक्त युवको ने पति से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने चार नामजद व अज्ञ...