अलीगढ़, जुलाई 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खैर कस्बे में रविवार को सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग दंपति को बोलेरो ने रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खैर क्षेत्र के गोमत निवासी 63 वर्षीय विजयपाल सिंह उर्फ बिरजू खेतीबाड़ी करते थे। परिवार में तीन बेटी व दो बेटियां हैं। रविवार को वे अपनी पत्नी रामवती के साथ कस्बे में बाजार में आए थे। वहां दोनों सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। इन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से विजयपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उधर, रामवती की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने वाहन को कब्जे ...