अलीगढ़, सितम्बर 28 -- खैर, संवाददाता। कस्बा की ग्रामीण सहकारी समिति उत्तरीय खैर सोसायटी पर शनिवार को किसानों का हंगामा खड़ा हो गया। डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने एक घंटे तक की नारेबाजी की। और जमकर हंगामा काटा। किसानों का आरोप है कि सोसायटी संचालक द्वारा बुजुर्ग किसान में ढक्का मार दिया। मामला गर्मा गया। अन्य किसान विरोध में आ गए। और हंगामा खड़ा हो गया। उनका आरोप है कि सोसायटी संचालक अपने परिचित लोगों को टोकन बांट रहा था। डीएपी की खैर में जमकर कालाबाजारी हो रही है। किसान परेशान हैं। बतादें कि अभी धान व ग्वार की कटाई व नरमा की चुगाई पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है उससे पहले ही किसानों को गेहूं और सरसों के बिजाई के लिए डीएपी की चिंता सताने लगी है। डीएपी के लिए खाद केंद्रों पर किसान की भीड़ देखने को मिल रही है। खाद के लिए किसान कर्मचारियों ...