अलीगढ़, सितम्बर 24 -- खैर, संवाददाता। कस्बा के अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर सुभाष चौक के पास मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल बाइक सवार वृद्ध को ऐंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी से छतिग्रस्त बाइक को ट्राली के नीचे से निकाला। और ट्रैक्टर ट्राली व क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले आए। ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्ध 63 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी ताराचंद पुत्र पीतम सिंह मूलनिवासी गांव भूरगढ़ी थाना पिसावा हाल निवासी रायल सिटी जट्टारी के रूप में पहचान हुई है। हादसे में मौत की खबर पर परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में कर पीएम के ...