अलीगढ़, सितम्बर 23 -- खैर में जाम की समस्या से जूझते रहे वाहन चालक खैर, संवाददाता। कस्बा में जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ एक तरफ सड़क में गहरे गडडे, दूसरी तरफ अनाज मंडी में धान के आने वाले ट्रैक्टर ट्राली के कारण सोमवार को जाम की समस्या दिन भर बनी रही। सुबह करीब दस बजे से लेकर 12 बजे तक दो घंटा अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर अनाज मंडी से लेकर सुभाष चौक तक जाम लगा रहा। 10 मिनट का सफर वाहन चालकों ने दो घंटे में पूरा किया। जाम के कारण लोगों के पसीने छूट गए। यातायात पुलिस कर्मी हालांकि जाम को खुलवाने का प्रयास करते रहे। बतादें कि खैर कस्बा की अनाज मंडी में किसानों,व्यापारियों व टांसपोर्टरों के साथ तहसील प्रशासन व मंडी समिति के सचिव ने बैठक कर निर्देश हैं कि किसान सुबह तीन बजे से 12 बजे तक अपना धान का ट्रैक्टर ट्राली लेकर आयेगे। इस...