अलीगढ़, जून 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए गुरूवार को तहसील खैर के ग्राम महाराजगढ़ में बाढ़ मॉक एक्सरसाइज 2025 का आयोजन किया गया। डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर एडीएम वित्त प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास में समस्त संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। मॉक ड्रिल में राजस्व, स्वास्थ्य, पशुपालन, विद्युत, पूर्ति, अग्निशमन सहित विभिन्न विभागों ने सहभागिता की, जबकि आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाली एनडीआरएफ, पीएसी, सिविल डिफेंस, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्यों को अंजाम दिया। शुरुआत एसडीएम सुमित सिंह द्वारा वायरलेस से जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना देकर की गई। जिसके बाद तहसीलदार अवनीश कुमार के निर्देशन में गांव...