सहारनपुर, सितम्बर 16 -- शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज की टीम द्वारा फॉर्म हाउस पर छापेमारी कर बरामद की गई प्रतिबंधित बेशकीमती खैर की पांच कुंतल लकड़ी बेचने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में लापरवाही बरतने पर वन दरोगा और वन रक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि जिन वनकर्मियों के नाम पेड़ कटवाने और तस्करी करने को लेकर चर्चाओं में है, उनके नाम मुकदमे में शामिल नहीं हैं, जिससे विभागीय अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। शिवालिक वन प्रभाग की शाकुंभरी रेंज की बड़कला चौकी क्षेत्र स्थित किसान बाबू के फॉर्म हाउस पर 13 सितंबर को छापेमारी कर वन विभाग की टीम ने पांच कुंतल बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद की थी। चर्चा थी कि यह बेशकीमती लकड़ी जंगल से काटकर यहां इकट्ठा की ग...