मुजफ्फर नगर, जून 23 -- कासमपुरखोला के जंगल व हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र से लकड़ी तस्करों द्वारा लाखों की कीमत के सैकड़ों खैर की लकड़ी के पेड़ काटने के मामलें में वन विभाग धीरे धीरे नींद से जाग रहा है। रविवार की देररात्रि वनक्षेत्राधिकारी ने मीरापुर थाने में सात नामजद व तीन अज्ञात लकड़ी तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। दूसरी तरफ वन विभाग ने अपने कार्यालय में दो नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किए मुकदमें में कार्यवाही करते हुए रविवार की देर रात्रि हरिद्वार के लक्सर में दबिश देकर एक गन्ने के खेत से मीरापुर क्षेत्र से काटी गई करीब 70 कुंतल खैर की लकड़ी बरामद की है। करीब पांच दिन पूर्व लकड़ी तस्करों ने ग्राम कासमपुर खोला व रामसर साइट हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र से लाखों रुपयों की कीमत की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी के करीब 100 पेड़ चोरी से काट लिए थ...