अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, ‌वरिष्ठ संवाददाता। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार देररात दो सीओ व कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया। इसमें खैर थाने के इंस्पेक्टर दुष्यंत तिवारी व लोधा थाने की खेरेश्वर चौकी के प्रभारी मनिंद्र सिंह को लाइनहाजिर किया गया है। लगातार शिकायतों व खराब जनसुनवाई को लेकर ये कार्रवाई की गई है। एसएसपी के अनुसार सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर को छर्रा सीओ बनाया गया है। जबकि छर्रा सीओ धनंजय को सीओ गभाना की जिम्मेदारी दी गई है। सासनीगेट थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर को खैर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह को विजयगढ़ से थाना प्रभारी सासनीगेट, एसओ धीरज यादव को दादों से विजयगढ़ थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सरिता द्विवेदी को एएचटीयू से दादों थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह को अ...