अलीगढ़, जुलाई 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल में भूमाफियाओं की 60.98 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद प्रशासन खैर-टप्पल क्षेत्र में बीते छह माह में जमीनों के बैनामों की भी जांच कराएगा। अब तक बड़े पैमाने पर यीडा व अन्य सरकारी प्रोजेक्ट की जमीन बेचे जाने का खुलासा हो चुका है। जेवर एयरपोर्ट के नजदीक होने से खैर व टप्पल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीनों का खेल चल रहा है। जिसका खुलासा अलीगढ़ पुलिस के द्वारा किया जा चुका है। भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके फर्जी जमीन दिखाकर करोड़ों रूपए हड़प लिए। बीते दिनों टप्पल और जट्टारी के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अधिसूचित क्षेत्र में हुए बैनामों की जांच कराने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया था। दरअसल तहसील खैर के जट्टारी-टप्पल क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के कई मामले उजागर हो चुके...