अलीगढ़, जुलाई 13 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौला में शुक्रवार की देर रात 35 वर्षीय युवक कल्लू पुत्र राजेंद्र ने गृह क्लेश के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर स्वजन उसे खैर सीएचसी ले गए। जहां पर स्थिति गंभीर होने पर डाक्टर ने कल्लू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से मेडिकल ले गए। मेडीकल में इलाज के दौरान शनिवार को कल्लू की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बतादें कि मृतक कल्लू की शादी करीब सात वर्ष पहले मथुरा जनपद के टेटीगांव की गुड़िया देवी से हुई थी। जिससे पास एक बेटा और एक बेटी है। लेकिन कल्लू शराब का आदी था और आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। गृह क्लेश के चलते एक वर्ष पहले पत्नी गुड़िया देवी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। जिससे कल्लू मानसिक रूप से परेश...