अलीगढ़, मार्च 10 -- खैर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के चिन्हित को एडीए ने शुरू किया ड्रोन सर्वे -पहली बार इस तरह से ड्रोन सर्वे एडीए द्वारा है कराया जा रहा -इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिल्डरों ने अवैध कॉलोनियां हैं काटी -खैर, टप्पल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र भी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट से सटे अलीगढ़ के खैर, टप्पल क्षेत्र में पहली बार अवैध निर्माणों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन सर्वे सोमवार से शुरू हो गया। इस सर्वे में अलीगढ़-पलवल हाईवे (334-डी) के दोनों तरफ 50 व 100 मीटर अंदर क्षेत्र में हुए निर्माण को चिन्हित किया जाएगा। खैर, टप्पल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र भी है। यमुना एक्सप्रेस से सटे टप्पल, खैर, जट्टारी में बीते तीन सालों में बड़े पैमाने पर दिल्ली, नोएडा, ...