बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फैज आलम अंसारी को प्रबंधक हमीदुल्लाह खां ने निलंबित कर दिया है। फैज आलम अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने 27 नवंबर को कॉलेज परिसर में किसी बात को लेकर प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार किया था। घटना को संज्ञान में लेकर प्रबंध समिति खैर इंटर कॉलेज ने बैठक कर निलंबन का प्रस्ताव पारित किया। प्रबंध समिति की संस्तुति पर प्रबंधक ने निलंबन की कार्रवाई की। प्रबंधक ने प्रधानाचार्य के खाली पद पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता मोहम्मद रफी अंसारी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया है। खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने के कारण कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता फैज आलम अंसारी को लंबी लड़ाई के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज सौंपा गया था। प्रधानाचार्य का चार्ज लेने के बाद से ही उनकी प्रबंधक स...