अलीगढ़, अगस्त 25 -- खैर, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला बहादुरगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष को चोट आई। जिसका डॉक्टरी निरीक्षण खैर के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। बता दें कि 21 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे की घटना पर कस्बा निवासी रानी ने तहरीर देकर बताया कि नौशावा अपनी पड़ोसन हसीना के साथ मारपीट कर रही थी। उसे बचाने का प्रयास जब मेरी पुत्री सना ने किया तो गुलाम नबी व उसकी पत्नी नौशावा ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मेरी बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मारा, जिससे उसके पेट में अन्य जगहों पर चोट आई। सना की चीख पुकार सुनकर हम पहुंचे तो उक्त सभी लोगों ने हमारे साथ भी मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। अत्यधिक शोर सुनकर मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित हो गए तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। गुलाम अली पूर्व से ही म...