अलीगढ़, अगस्त 25 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव उटवारा के युवक अर्जुन उर्फ केटी पुत्र मुनेश चौधरी रविवार की सुबह अपने घर पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह गुस्से में गांव उटवारा से बाइक लेकर बरका चौकी पर स्थित मार्केट में आया और शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में गृह कलेश के चलते अपनी ही बाइक में स्वयं आग लगा दी और मार्केट वालों से कहा कि कोई इसको बुझाएगा नहीं। सूचना पाकर बरका चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। कुछ लोगों ने पुलिस के साथ प्रयास कर बाइक की आग बुझा दी। बरका चौकी इंचार्ज गंगाराम गंगवार का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। पिता ने आकर लिखित में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरी ही पुरानी बाइक थी जिसे गलती से मेरे ही बेटे ने स्वयं नशे मेंआग लगा दी है। पिता के साथ आए गांव के कुछ न...