अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। खैर के गांव लक्ष्मणगढ़ी मे जिला पंचायत वार्ड संख्या -21 में जिला पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। वहीं ग्राम बांकनेर मे जिला पंचायत निधि से बन रही सीसी सड़क का नारियल फोड़ कर शिलान्यास हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ग्रामीण सशक्तिकरण एवं स्थानीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पिंकी जादौन, महेश जादौन, देवी चरन शर्मा, बबलू, अरुण कुमार शर्मा, हिमाचल गौड़, शिवम् शर्मा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...