अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- खैर। गौतमबुद्ध नगर की दनकौर मंडी के निरीक्षक को खैर के एक किसान की आलू से लदी गाड़ी रोकना भारी पड़ गया। गुरुवार को किसान के समर्थन में सूचना पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता दनकौर मंडी पहुंचे। नारेबाजी करते हुए मंडी निरीक्षक का घेराव किया।मंडी सचिव से वार्ता के बाद गाड़ी छोड़ने पर किसान नेता शांत हुए। खैर के गांव बामनी निवासी आलू के बड़े काश्तकार प्रवीन शर्मा ने डीसीएम में करीब ढाई सौ बोरे आलू दिल्ली मंडी में बिक्री के लिए भेजे थे। रास्ते में यमुना एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर दनकौर मंडी के निरीक्षक रणदीप कुमार ने गाड़ी को रोक लिया। चालक ने काश्तकार के कागज दिखाए लेकिन वह नहीं माने और गाड़ी को जबरन मंडी में ले जाकर खड़ी करा दिया। गाड़ी चालक का आरोप था कि मंडी कर्मियों ने शराब पी रखी थी, जो एंट्री के नाम प...