बिजनौर, दिसम्बर 6 -- पुलिस ने एक खाली पड़ी भूमि के समीप से प्रतिबंधित खैर की लकड़ी लदी एक पिकअप पकड़ी है। पिकअप में खैर लकड़ी के कुल 59 गिल्ट भरे हुए पाए गए। जिसकी कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी निकली। मौके से चालक व वाहन स्वामी फरार हो गए। सूचना मिलते ही रेंजर सहित वन विभाग की टीम भी स्थल पर पहुँची। लकड़ी की किस्म व मात्रा का परीक्षण किया। प्रतिबंधित लकड़ी के परिवहन को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहन स्वामी व चालक की तलाश जारी है। उधर थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के चैसिस व इंजन नम्बर को ट्रेस करने पर पता चला कि पिकअप गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट थी। जो नम्बर पंजाब की इनोवा कार का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...