रामपुर, अगस्त 26 -- पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने रविवार रात को 26 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है। तहसील क्षेत्र के मिलकखानम स्थित पीपली वन में सागोन, शीशम ओर ख़ैर के बेशकीमती पेड़ वन तस्करों की नजर में हैं। वन तस्कर लगातार वन से बेशकीमती लकड़ी का कटान कर उसकी तस्करी कर रहे हैं। रविवार की रात्रि कोतवाल प्रदीप मलिक को सूचना मिली कि बिलासपुर की दिशा से जंगल से चोरी से खेर की लकड़ी को काटकर पिकअप मे लाद कर तस्करी को लेकर जाया जा रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुंच गई और राणा शुगर मिल के पास मोर्चा संभाल लिया। पुलिस व वन टीम को एक कार आते हुए दिखाई दी और उसे रोका। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम थाना टांडा के गांव नसीम गंज निवासी शह...