मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- हैदरपुर वेटलैंड के जंगल से लाखों खैर की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तस्करों से लकड़ी काटने के उपकरण, तस्करी में प्रयुक्त कार व 86 हजार की नगदी बरामद हुई है। मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सम्भालेहड़ा के निकट जटवाडा नहर पटरी से कार सवार अंकित पुत्र करताराम निवासी हबीबपुर, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार, दीपक वर्मा पुत्र सतीश चंद्र निवासी खाईखेडा, आसिफ पुत्र जहूर हसन निवासी कम्हेडा थाना पुरकाजी, राजू पुत्र रघुवीर व अनिल पुत्र सतपाल निवासी गांव सीकरी थाना भोपा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 86 हजार की नगदी, एक तमंचा, दो कारतूस व लकड़ी काटने के उपकरण मिले हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने कुछ माह पूर...