आरा, जुलाई 16 -- पीरो,संवाद सूत्र पीरो के खैरी तिवारीडीह गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित शश्वताखण्ड संकीर्तन के आयोजन से यहां का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया है। अखंड संकीर्तन कार्यक्रम में खैरी तिवारीडीह के अलावा आसपास के गांवों से भी दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यहां जुट रहे हैं। यहां संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन गांव के सभी ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। बुधवार को भी यहां आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में दर्जनों श्रद्धालु भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से राम नाम का जप किया। आयोजन समिति से जुड़े रघुवंश तिवारी ने बताया कि पिछले दस वर्षों से निर्बाध रूप से खैरी तिवारीडीह गांव में अवस्थित शिव मंदिर प्रांगण में शश्वताखंड संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी संकीर्तन कार्यक्रम को लगातार निर्बाध रूप से जार...