रिषिकेष, नवम्बर 22 -- खैरीखुर्द को श्यामपुर की सीमा पर स्वेला नाले के ऊपर पुलिया निर्माण का विरोध तेज हो गया है। श्यामपुर के कुछ ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण पर आपत्ति जताते हुए पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्य को रोक दिया है। इससे नाराज खैरीखुर्द पंचायत की प्रधान ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंची। उन्होंने जनहित में पुलिया निर्माण को जरूरी बताते हुए मामले में एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा है। शनिवार को ग्रामीणों के साथ प्रधान शकुंतला बिष्ट ने एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन दिया, जिसमें बताया कि श्यामपुर ग्राम पंचायत की सीमा में स्वेला नाला बह रहा है। यही नाला दोनों ग्राम पंचायतों को जोड़ता है, जिसपर पिछले कुछ वर्षों से ह्यूम पाइप के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण व स्कूली बच्चों का आवागमन चल रहा है। ह्यूम पाइप की...