गया, नवम्बर 13 -- बांकेबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास से गुरुवार शाम करीब तीन बजे देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक बांकेबाजार थाने के बिशुनपुर गांव का रहनेवाला राजू रंजन (28, पिता बृजनंदन दास) है। इस संबंध में बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि खैरा गांव में आहर से मछली पकड़ रहे लोगों से गिरफ्तार युवक राजू रंजन ने मुफ्त में मछली की मांग की। नहीं देने पर वह देसी कट्टा दिखाने लगा। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरा गांव में छापेमारी की, इस दौरान देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ बिशुनपुर के रहनेवाला राजू रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसपर पूर्व में भी शराब का मामला दर्ज है। पहले जेल जा चुका है। इसके आपराधिक इतिहास को भ...