पलामू, फरवरी 1 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। सीआईसी सेक्शन के गढ़वा रोड जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अध्यक्ष पांडेय ने उल्लेख किया है कि गढ़वा रोड जंक्शन मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित हो रहा है जिसके तहत स्टेशन के पश्चिमी पानी टंकी के पास से रेलवे ट्रैक पार करने के लिये पुराने रास्ते के समक्ष एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण की स्वीकृति मिली है। व्यापक जनहित को देखते हुए एफओबी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पहले जो फुट ओवर ब्रिज बना है। उसका लाभ सिर्फ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों को ही मिल रहा है। चिन्हित जगह पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण ह...