मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खैरा ब्रह्मस्थान स्थित नवनिर्मित महादेव मंदिर में शुक्रवार को शिवलिंग एवं नंदी की प्राण प्रतिष्ठा हुई। आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने अनुष्ठान कराया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मुख्य यजमान सत्यनारायण साह, अमरनाथ साह, दीनानाथ साह, रामसेवक साह और मुकेश साह ने बताया कि कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। शाम से 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। शनिवार को शिव विवाह का आयोजन होगा। इस मौके पर जिला पार्षद पति शंकर चौधरी, मुखिया जयनाथ साह, हरिकिशोर साह, पूर्व मुखिया शिवजी राय, प्रभात राय, रंजीत साह, बैद्यनाथ साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...