छपरा, अक्टूबर 10 -- नगरा। प्रखंड क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से निपटने के उपाय बताए गए। फायर सर्विस टीम ने व्यावहारिक प्रदर्शन कर दिखाया कि छोटी लापरवाही कैसे बड़ा हादसा बन सकती है और समय रहते सही कदम उठाकर उसे कैसे रोका जा सकता है।पदाधिकारी राजीव कुमार ने दीपावली व छठ पर्व के दौरान पटाखों, दीयों और रसोई गैस के उपयोग में सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विभाग इन दिनों विशेष अभियान के तहत लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। कार्यक्रम में अग्निशमन कर्मी शंकर चौधरी, अटल बिहारी सिंह, नीतू कुमारी और चालक विजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। डाक विभाग ने की अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट शुल्क में...