छपरा, मार्च 4 -- नगरा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की खैरा पंचायत के रामपुर कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग से पांच परिवारों के लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये। आग एक कर्कट व फूस के घर में लगी,जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के प्रयास व प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आग की इस घटना में लाखमुनी कुंवर का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। उन्होंने अपने पोते की शादी के लिए पांच थान सोने के गहने खरीदे थे,जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गया। वहीं,नागेश्वरी कुंवर पति: दुखहरण का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। इस घटना में राशन, बिछावन,80 बोझा सरसों,गहना,मोबाइल,कागजात समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए।वहीं लाखमुनी कंवर के दो लड़के देवकुमार म...