छपरा, दिसम्बर 7 -- नगरा।प्रखंड क्षेत्र के खैरा जिला परिषद एवं खैरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क स्थित बाजार इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से सरकारी भूमि की सीमाओं की मापी कराई।मापी के बाद संबंधित दुकानदारों और भवन मालिकों को स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी गई कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें अन्यथा अगले चरण में प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है। इस संबंध में नगरा सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दस लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार नगरा।खैरा थाना पुलिस ने खोदाईबाग में छापेमारी कर दस लीटर दे...