जमुई, जनवरी 22 -- खैरा, निज संवाददाता प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लूपुर प्लस टू विद्यालय परिसर में बुधवार को सर्वजन दवा सेवन अभियान कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को फ़लेरिया जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि फ़लेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है, जिससे बचाव के लिए दवा सेवन और साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद सिंह एवं पिरामिड फाउंडेशन से नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 फरवरी से घर-घर जाकर चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। वहीं, सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को जन-जन तक पह...