छपरा, जून 23 -- एक देसी कट्टा व चार मोबाइल बरामद नगरा,एक संवाददाता। खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर खैरा पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में गौरा थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी किसन कुमार पिता अखिलेश राम, आकाश कुमार पिता गोबिंदा राम, बनियापुर थाना क्षेत्र कन्हौली मनहर गांव निवासी अंकित कुमार पिता स्व. सुरेश प्रसाद व राकेश कुमार पिता राजू राम शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की तलाशी में एक देसी कट्टा,एक गोली,एक गुप्ती व चार मोबाइल बरामद किया। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि उक्त चार अपराधी नगरा की तरफ से छपरा जा रहे थे तभी कृष्णा चौक के समीप खैरा पुलिस के गस्ती वाहन की नजर एक बाइक पर सवार चारों अपराधी पर पड़ी तो पीछा करके पकड़ कर जांच पड़ताल की गई। जांच...