छपरा, अप्रैल 23 -- नगरा,एक संवाददाता। खैरा थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा स्थित देव पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति को घेरकर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज करने लगे। घटना के दौरान ग्रामीणों की सतर्कता से एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसके पास से एक देशी पिस्टल और मोबाइल बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी राजेश्वर राय का पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी ने खैरा थाना क्षेत्र निवासी श्रवण कुमार को पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के खिलाफ गड़खा ...