छपरा, जुलाई 7 -- मौके पर पहुंचे सीनियर एसपी व डीएम छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के खैरा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बाइक से धक्का लगने के कारण दो पक्षों के बीच आपसी झड़प और मारपीट की घटना हुई।इसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गई थी। खैरा थाना थाना क्षेत्र के बनपुरा अंसारी टोला में रास्ते में खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग जाने के बाद दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में झड़प से एक पक्ष के दो व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही डीएम अमन समीर, सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को पुलिस पदाधिकारी ने शांत कराया । इन दोनों पदाधिकारी ने घटना का निरीक्षण भी किया। आसपास के लोगों से बात भी की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीनियर एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्षता व तत्परता ...